पटियाला40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खेल नर्सरी के लिए हुए समझौते की कॉपी दिखाते MLA गुरलाल घनौर, डीसी साक्षी साहनी और बैक्टर फूड के अधिकारी।
पंजाब के बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए जिले में बनने जा रही विशेष खेल नर्सरी के समझौते पर आज हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशानिर्देशों के तहत विधायक घनौर गुरलाल घनौर और डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के प्रयासों से एक करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाने वाली विशेष खेल नर्सरी के समझौते पर बैक्टर फूड स्पेशलिस्ट लिमिटेड और खेल विभाग द्वारा समझौता किया गया।
विधायक गुरलाल ने सीएसआर फंड से दिए 50 लाख विधायक गुरलाल