हेल्दी लंच-डिनर की प्रायोरिटी घटी, लेट नाइट जगने के ट्रेंड से भोजन में स्नेक्स का चलन बढ़ा


जोधपुर43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में तेजी से स्नेक्स व स्ट्रीट फूड का चलन बढ़ रहा है। पहले तो ये ट्रेंड शाम 7 बजे के बाद शुरू होता था, अब तो शाम के 4 बजे से ही बच्चे और बड़े सभी स्ट्रीट फूड या फिर मॉल में स्नेक्स फूड की शॉपिंग करते नजर आ जाते हैं। लाइफ स्टाइल में आए चेंज में सबसे बड़ा कारण है लेट नाइट तक जगना और सुबह देर तक सोना, जिससे बार-बार कुछ हल्का फुल्का खाने के नाम पर स्नेक्स फूड की डिमांड बढ़ रही है। शहर में 6000 से अधिक स्नेक्स कॉर्नर है।

इधर ह्यूमन बॉडी में न्यूट्रीशन की वैल्यू व एनर्जी का ग्राफ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *