IRCTC Down: ठप पड़ी रेलवे की e-ticket बुकिंग वेबसाइट, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी – IRCTC Down e ticket booking website down due to technical problems, know the details


IRCTC ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि कुछ तकनीकी समस्या को कारण e ticket बुकिंग वेबसाइट डाउन हो गई है। इस कारण लोगों को टिकट बुक करने में समस्या आ सकती है। हालांकि रेलवे ने कहा है कि कनीकी टीम इस पर काम कर रही है और जल्द ही बुकिंग उपलब्ध करा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *