माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में विंडोज 10 (Windows 10 version 22H2) के लिए कोपाइलेट फीचर को पेश किया है। अब यह फीचर यूजर्स के लिए टेस्टिंग के लिए उपलब्ध करवाया दिया गया है।विंडोज 10 यूजर्स कोपाइलेट प्रीव्यू को इस्तेमाल कर सकते हैं। मालूम हो कि इससे पहले यह एआई फीचर का इस्तेमाल केवल विंडोज 11 यूजर्स ही कर सकते थे।