WhatsApp chatbot को पेश कर दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स को ट्रिप एडवाइजरी से लेकर AI से फोटो जनरेट करने तक की सुविधा मिलेगी. इसकी जानकारी वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने शेयर की है. Meta पहले ही अपने AI ChatBot की जानकारी दे चुका है. यह चैटबॉट फ्री होगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.