जावराPublished: Nov 24, 2023 08:30:33 am
सरसौदा गांव में फूड पाइजनिंग से 100 ज्यादा बीमार, सरसौदा और आसपास के गांवों के लोग आए चपेट में
देर रात तक मरीजों के आने का सिलसिला चलता रहा।
जावरा (रतलाम)। ढोढर क्षेत्र के सरसौदा गांव में एक परिवार में शादी के कार्यक्रम में खाना खाने के बाद लोगों को फूड पाइजनिंग की शिकायत हो गई। इससे करीब 100 से ज्यादा लोग चपेट में आए गए। अधिकांश को उल्टी-दस्त और बुखार की भी शिकायत हुई। अचानक ही मामला सामने आने के बाद गांव में हडक़ंप मच गया। पीडि़तों को ढोढर के स्वास्थ्य केंद्र लाकर इलाज शुरू किया गया। कुछ को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि कुछ को जावरा रैफर कर दिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।