Home / Raipur
रायपुरPublished: Nov 24, 2023 08:14:15 am
Food License: शहर में 70 से ज्यादा बारों में लगभग 30 बार के फूड लाइसेंस की अवधि खत्म हो चुकी है।
होटल वाले परोस राहे ऐसा खाना… 6 महीने एक्सपायर लाइसेंस का कर रहे इस्तेमाल, विभाग ने उठाया ऐसा कदम
रायपुर। Food License: शहर में 70 से ज्यादा बारों में लगभग 30 बार के फूड लाइसेंस की अवधि खत्म हो चुकी है। बारों में कैसा भोजन परोसा जा रहा है, इसकी फिक्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को नहीं हैं। बार लाइसेंस लेने से पहले या फिर रिनीवल के समय फूड लाइसेंस अनिवार्य है। फूड लाइसेंस एक्सपायरी होने के बाद भी अभी किसी भी विभाग ने कार्रवाई तो दूर जांच तक नहीं की है।