Ratlam News: फूड पाइजनिंग का कहर, शादी में खाना खाने के बाद 150 लोग बीमार – Ratlam News150 people fall ill after eating food at wedding


Ratlam News: ग्राम सरसौदा में शादी समारोह में खाना खाने के बाद करीब 150 लोग बीमार हो गए।

Publish Date: Fri, 24 Nov 2023 10:27 AM (IST)

Updated Date: Fri, 24 Nov 2023 10:27 AM (IST)

Ratlam News: फूड पाइजनिंग का कहर, शादी में खाना खाने के बाद 150 लोग बीमार
ढोढर में बच्चों से जानकारी लेते हुए तहसीलदार वैभव जैन

HighLights

  1. ग्राम सरसौदा में विवाह समारोह में भोजन के बाद हुई घटना
  2. लगभग डेढ़ सौ लोग बीमार
  3. पेट दर्द सहित उल्टी-दस्त की शिकायत

Ratlam News नईदुनिया प्रतिनिधि, ढोढर। ग्राम सरसौदा में एक वैवाहिक समारोह में भोजन करने के बाद लगभग डेढ़ सौ लोग बीमार हो गए। सभी को उपचार के लिए गांव के निजी चिकित्सालय और प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। कुछ गंभीर मरीजों को जावरा शासकीय चिकित्सालय रेफर किया गया।

प्रशासन को दी गई सूचना

ग्राम सरसौदा के दीपक पुत्र रायचंद का वैवाहिक समारोह था। जहां भोजन करने के बाद लगभग डेढ़ सौ लोगों को पेट दर्द सहित उल्टी-दस्त की शिकायत हुई, जिन्हें तत्काल गांव के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। लेकिन स्थिति को बिगड़ते देख तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढर पहुंचे और उपचार की जानकारी ली। साथ ही गंभीर मरीजों को एंबुलेंस से जावरा भिजवाया गया।

मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डा एसएल खराड़ी, एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार वैभव जैन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। विधायक डा. राजेंद्र पांडे भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मरीज से चर्चा की। स्थिति की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *