OnePlus 12 Launch Date फ्लैगशिप वनप्लस 12 स्मार्टफोन अपने लॉन्च के करीब है और अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च होने वाला है। अब लॉन्च से पहले आगामी डिवाइस के कलर वेरिएंट का खुलासा हो गया है। वनप्लस ने खुलासा किया है कि वनप्लस 12 तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। इसे व्हाइट रॉक ब्लैक और एवर ग्रीन कलर में लॉन्च किया जाएगा।