
आशुतोष तिवारी/रीवा. यदि किसी व्यक्ति ने कोई जुर्म किया है तो उसे जेल जाना ही होगा और जेल की रोटी भी खानी होगी, लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा में एक ऐसी जेल भी है, जहां बिना जुर्म किए ही आप जा सकते हैं और यहां आपको भरपूर जेल का खाना भी खाने को मिलेगा. दरअसल, यह जेल नहीं जेल की शक्ल में एक रेस्टोरेंट हैं. इस रेस्टोरेंट को खासकर कपल्स के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस रेस्टोरेंट का नाम फ्लेवर ऑफ जेल है. यह रेस्टोरेंट रीवा के सिरमौर चौराहा से यूनिवर्सिटी बाईपास रोड में खुटेही लोटस टॉवर में है.
इस रेस्टोरेंट के ओनर भारतेंदु सिंह और दीपक गुप्ता ने बताया कि रेस्टोरेंट के लिए रीवा शहर को इसलिए चुना क्योंकि रीवा एक ग्रोइंग सिटी है. वैसे तो रीवा में कई सारे रेस्टोरेंट और कैफे हैं. लेकिन हमें एक बढ़िया माहौल देना था और हमारा प्रयास यही रहता है कि सही रेट में हम लोगों को कुछ अच्छा खिला सकें. लोगों को अच्छी वाइब्स दे सकें. 2 अक्टूबर के दिन हमने रेस्टोरेंट की शुरआत की. लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कपल्स इस जगह को काफी पसंद कर रहे हैं. इस रेस्टोरेंट के दोनों ओनर पहले प्राइवेट कंपनी में नौकरी किया करते थे, लेकिन उनके मन में हमेशा से खुद का व्यवसाय शुरू करने की इच्छा थी. उन्होंने रेस्टोरेंट की शुरुआत की. तकरीबन 10 लोगों को ये युवा रोजगार भी दे रहे हैं.
छोले कुल्चे और कोल्ड कॉफी है मशहूर
भारतेंदु सिंह का कहना है कि रीवा में हमसे अच्छी कोल्ड कॉफी कोई नहीं दे सकता है. हमारे यहां कोल्ड कॉफी का रेट भी नॉर्मल है. कुछ ऐसे डिश भी हैं जो रीवा में आपको कहीं और नहीं मिलेंगे. छोले कुल्चे उनमें से एक डिश है. हमारे यहां मिलने वाले छोले कुल्चे और इटालियन पिज्जा को भी काफी पसंद किया जाता है. भारतेंदु ने बताया कि हम इतना बड़ा मेन्यू लेकर बैठे हैं कि जो चीजें आपको रीवा में कहीं नहीं मिलेंगी. वो आपको यहां आसानी से सही रेट में मिल जाएंगी. यहां लोग चाइनीज, उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय फास्ट फूड का भरपूर आनंद उठाते हैं.
रेस्टोरेंट की टाइमिंग
फ्लेवर ऑफ जेल रेस्टोरेंट सुबह 10.30 से शुरू होकर रात 10.30 तक खुला रहता है. इसके साथ ही लोगों को यहां का लुक काफी पसंद आता है. कपल्स को भी उनके आगमन में रेस्टोरेंट का आकर्षक लुक और थीम उन्हें काफी प्रभावित करता. यहां एकदम लाजवाब जेल जैसी फीलिंग मिलती है और खाने के लिए लाजवाब फास्ट फूड भी मिलता है. रीवा में यह पहला रेस्टोरेंट है जो आपको जेल जैसी फीलिंग प्रदान करता है, रेस्टोरेंट के इंटीरियर में भी काफी ध्यान दिया गया है, अंदर से रेस्टोरेंट को हूबहू जेल की तरह बनाया गया है. जिसमें लोहे की सलाखें भी शामिल हैं. इतना ही नहीं दीवारों पर वांटेड क्रिमिनल के कार्टून पोस्टर लगाए गए हैं, जो इस रेस्टोरेंट को जेल के असली माहौल में बदल देते हैं.
.
Tags: Food 18, Latest hindi news, Life style, Local18, Mp news, Restaurant, Rewa News
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 15:40 IST