
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटद्वार। वेटरन प्रीमियर लीग (केवीपीएल) के पांचवें दिन दो लीग मैच हुए, जिसमें गोविंदनगर और सिद्धबली क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की।
महादेव क्रिकेट ग्राउंड सत्तीचौड़ में पहला मैच गोविंद नगर लायंस और लालपुर जिएंटस के मध्य हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोविंदनगर की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 150 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लालपुर की टीम महज 116 रनो में ढेर हो गई। दूसरा मैच मालिनी ब्रेवहेट और सिद्धबली क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया।
मालिनी ब्रेवहेट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवर में 147 रन बनाए। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिद्धबली की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। मैच का आंखों देखा हाल अभिषेक उप्रेती और प्रवीण थापा ने सुनाया। इस मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष रोहित बत्ता, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह रावत, सचिव प्रेम सिंह नेगी, हितेश, रॉबिन, निहाल और नवनीत समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
फोटो समाचार