बरेलीPublished: Nov 24, 2023 08:21:11 pm
बरेली। इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से संबंधित इण्डिया फूड एक्सपो का आयोजन एक से तीन दिसंबर तक आईआईए परिसर गोमतीनगर लखनऊ में किया जाएगा। उद्घाटन उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता करेंगे। इस बार पहली बार पांच देश चीन, वियतनाम, यूगॉडा, उजवेकिस्तान और रूऑडा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से संबंधित स्टाल लगाएंगे। इस संबंध में प्रेस वार्ता की गई।
दो दिसंबर को प्रोसेसिंग इण्डस्ट्रीज पर राष्ट्रीय सेमिनार होगा प्रेस वार्ता में चैप्टर चेयरमैन तनुज भसीन ने बताया कि वियतनाम इण्डिया फूड एक्सपो के लिए कंट्री पार्टनर भी है। इसके अलावा देशभर के 70 नामी गरामी कंपनियां अपने उत्पादों, मशीनरी और टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगी। उद्यमियों के लिए फ्रेंचाइज बिजनेस प्राप्त करने का प्रबंध किया गया है। प्रदर्शनी सुबह 10 से सात बजे तक खुली रहेगी। दो दिसंबर को प्रोसेसिंग इण्डस्ट्रीज पर राष्ट्रीय सेमिनार होगा। 30 नवंबर को इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व यूपी सरकार के एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ के मार्स हॉल में किया जाएगा।