सेमीकंडक्टर बनाने के लिए भारत-EU में समझौता, ट्रैड एण्ड टेक्नोलॉजी काउंसिल के वर्चुअल बैठक में हुई घोषणा – Agreement between India and EU to make semiconductors announced in the virtual meeting of Trade and Technology Council


Trade and Technology Council ईयू के दल का प्रतिनिधित्व एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट वाल्दीस दोमव्रोस्किस और वाइस प्रेसिडेंट वेरा जोरोवा ने किया। सेमीकंडक्टर निर्माण में सहयोग के लिए भारत कई रणनीतिक साझेदार देशों से वार्ता कर रहा है। क्वाड संगठन के तहत भी इस पर बात हो रही है लेकिन किसी रणनीतिक साझेदार के साथ पहली बार भारत ने समझौता किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *