मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शुक्रवार को अयोध्या से प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 से 6 साल के बच्चों के लिए हॉट कुक्ड फूड योजना की शुरुआत की गई है। इसमें को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों (स्कूल परिसर में चलने वाले केंद्र) में प्रतिदिन बच्चों को गर्म पका भोजन मिलेगा। खास यह कि स्कूलों में जाड़े व गर्मी की छुट्टियों होने पर भी आंगनबाड़ी के बच्चों को भोजन वितरण किया जाएगा।
इस दौरान भोजन बनाने व वितरण की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका की होगी। आंगनबाड़ी के बच्चों को भी मिड-डे-मील की भांति भोजन वितरण के लिए मध्याह्न भोजना प्राधिकरण ने सभी बीएसए को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें प्रति बच्चे को 70 ग्राम गर्म पका हुआ भोजन मिड-डे-मील के ही मेन्यू के अनुसार दिया जाएगा।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रसोईयां व को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्री/सहायिकाओं संयुक्त रूप से मध्यान्ह भोजन तैयार कर बच्चों को देने के निर्देश दिए गए हैं। आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए गर्म भोजन के लिए खाद्यान्न व अन्य सामग्री दाल, सब्जी, तेल, मसाले, ईंधन आदि की व्यवस्था बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग अपने संसाधनों से करेगा। भोजन तैयार करने के लिए पीएम पोषण योजना में कार्यरत रसोईया को 50 पैसे प्रति बच्चा प्रति कार्य दिवस (आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए) अतिरिक्त दिया जाएगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा और मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय की 200 मीटर की परिधि में आने वाले केंद्र का भोजन किस विद्यालय में बनेगा, यह निर्णय संबंधित जिलाधिकारी लेंगे। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय से 200 मीटर के अंदर स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर भोजन पहुंचाने व वितरित करवाने की जिम्मेदारी संबंधित आंगनबाड़ी सहायिका की होगी।