Barabanki News: नौनिहालों को परोसा गया गर्म भोजन


बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाटकुक्ड फूड योजना का शुभारंभ किया गया। इसके तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से छह आयु वर्ग के बच्चों को गर्म भोजन परोस कर खिलाया गया।

बाल विकास परियोजना बंकी के आंगनबाड़ी केंद्र सराय अकबराबाद में एमएलसी अंगद सिंह ने बच्चों को खाना परोसकर खिलाया गया। वहीं डीएम सत्येंद्र कुमार, सीडीओ एकता सिंह ने भी केंद्र पर भोजन कराया और बच्चों को पोषण पोटली व उपहार भी प्रदान किए। डीएम ने यहां पर बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए भोजन को स्वयं चखकर देखा तथा बच्चों से भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।

इससे पहले मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण कराया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को हाटकुक्ड मील योजना के तहत नियमित रूप से एमडीएम मेन्यू के अनुसार गरम भोजन बच्चों को दिया जाएगा। हॉटकुक्ड मील योजना के आरंभ होने से केंद्र के बच्चों के अभिभावकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अखिलेंद्र दुबे ने बताया कि हाटकुक्ड योजना के संचालन से केंद्र के बच्चों को पौष्टिक आहार प्राप्त होगा। साथ ही केंद्र पर लाभार्थियों के औसत उपस्थिति में वृद्धि होगी।

ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुरू हुई योजना

निंदूरा क्षेत्र के कुर्सी ग्राम पंचायत के कल्लूपूरवा आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को 25 बच्चों को भोजन खिलाया गया। इस मौके पर परियोजना अधिकारी हसन जैदी व सुरभि मिश्रा मौजूद रहे। सिद्धौर क्षेत्र के कोपवा आंगनबाड़ी केंद्र पर 40 बच्चों को भोजन परोसा गया। दरियाबाद के ग्राम पंचायत मथुरानगर में प्राथमिक विद्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर 70 बच्चों को हाटकुक्ड योजना के अंतर्गत पूड़ी, सब्जी, हलवा, खीर और केला दिया गया। मौके पर अनिल कुमार और मो. सलीम मौजूद रहे। रामनगर ब्लाॅक प्रमुख संजय तिवारी की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र बड़नपुर में नौनिहाल बच्चों को खाना खिला कर हाटकुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया गया। इस मौके प्रभारी सीडीपीओ बीना यादव माैजूद रहीं। बनीकोडर के दिलोना गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर 25 बच्चों को हाटकुक्ड योजना के अंतर्गत पूड़ी, हलवा, सब्जी, खीर, केला, सेब दिए गए। योजना का शुभारंभ सीडीपीओ कमलेश यादव ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *