Google Map New Feature and Update गूगल मैप का इस्तेमाल आमतौर पर रेस्तरां सिनेमा एटीएम स्थानों और अन्य पॉपुलर जैसे स्थानों पर जानकारी चेक करने का ट्रस्टेड सोर्स है। मैप्स को और अधिक मजबूत बनाने के लिए Google ने अब तीन नए तरीके शेयर किए हैं जिससे वह पॉलिसी-उल्लंघन करने वाली कंटेंट को सबमिट होने से रोकता है। आइए इनके बारे में डिटेल से जानते हैं।