Samsung Galaxy A34 को मिलना शुरू हुआ Android 14 अपडेट, मिले ये खास फीचर – Samsung has started rolling out One UI 6 based Android 14 update for Galaxy A34


Samsung Galaxy A34 Android 14 Update नई रिपोर्ट की माने तो Samsung Galaxy A34 के लिए वन यूआई 6-आधारित एंड्रॉइड 14 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। अपडेट को पूरे यूरोप में जारी किया गया है। कंपनी ने अभी तक अपडेट के भारत रोल आउट के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है। वन यूआई 6 के साथ यूजर पॉप-अप विंडो के माध्यम से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *