दिल्ली के इस पार्क में मनपसंद फूड वाली रेल गाड़ी, भाप के इंजन से चलेगी कमाल की ट्रेन


नई दिल्ली: सराय काले खां बस अड्डे के पास बने एमसीडी के वेस्ट टु वंडर पार्क में घूमने वाले लोगों को बहुत जल्द एक और तोहफा मिलने वाला है। पार्क घूमने वाले लोग भाप के इंजन से चलने वाली ट्रेन के मॉडल के अंदर बैठकर अपने मनपसंद फूड का मजा ले सकेंगे।

MCD कर रही है मॉडल तैयार
तीन दशक पहले भाप से चलने वाली ट्रेन जब सीटी मारती हुई पटरी पर दौड़ती थी तो बच्चे ट्रेन की सीटी की आवाज सुनकर दूर से ही दौड़े चले आते थे। भाप से चलने वाली ट्रेन अब रेलवे म्यूजियम की शोभा बढ़ा रही है। एमसीडी वेस्ट टु वंडर पार्क के अंदर भाप से चलने वाली ट्रेन का मॉडल तैयार करा रही है। मॉडल तैयार करने के लिए लोहे के स्क्रैप का इस्तेमाल किया जा रहा है। मॉडल काफी हद तक तैयार हो गया है। यह देखने में बिल्कुल भाप के इंजन जैसा लग रहा है। मॉडल देखने में भी बहुत सुंदर लग रहा है। जब यह मॉडल पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तो पार्क आने वाले लोगों के लिए यह बड़ा सेल्फी पॉइंट भी हो सकता है।

डिब्बों के अंदर खोले जाएंगे फूड कोर्ट
सबसे आगे भाप के इंजन को बनाया गया है। उसके पीछे कई छोटे छोटे डिब्बे बनाए गए है। इन्हीं डिब्बों के अंदर अलग अलग कंपनियों के फूड कोर्ट खोले जाएंगे। इस समय पार्क में जितने भी फूड कोर्ट चल रहे हैं वे सभी लोहे के कंटेनरों में चल रहे है। एमसीडी ने जिस कंपनी को यहां फूड कोर्ट चलाने का ठेका दिया था उसका टाइम पूरा हो गया। एमसीडी ने फूड कोर्ट चलाने के लिए नई कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी है। यह कंपनी फिलहाल एक ही कंटेनर में फूड कोर्ट चला रही है। इस वजह से पार्क में आने वाले लोगों को खाने पीने की ज्यादा वैरायटी नहीं मिल पाती। अलग अलग कंपनियों के आने से पार्क देखने वाले लोगों को खाने पीने की मनपसंद वैरायटी तो मिलेगी ही साथ ही इससे एमसीडी का रेवेन्यू भी बढ़ेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *