Adaptive Headlights एडेप्टिव हेडलाइट्स आपके कार के घूमने के साथ-साथ वो भी अपना एंगल बदल देती है। एडेप्टिव हेडलाइट्स आपकी कार के स्टीयरिंग व्हील के साथ मिलकर काम करती हैं। डेप्टिव हाई बीम सिस्टम वोक्सवैगन मर्सिडीज जैसे कई वाहन निर्माताओं द्वारा पेश किए जाते हैं। आज हम आपको Adaptive Headlights (एडेप्टिव हेडलाइट्स) टेक्नोलॉजी के बारे में डिटेल से बताने वाले है।