Solan News: सनवारा के समीप बस और कार की टक्कर, सभी सुरक्षित


Bus near Sanwara and

Car collision, everyone safe

सनवारा टोल के समीप बस और कार की टक्कर। संवाद

सड़क पर वनवे आवाजाही से आ रही अधिक दिक्कतें, हो रही दुर्घटनाएं

बार-बार सड़क पर लग रहा जाम, नौकरी-पेशा लोग हो रहे रोजाना परेशान

संवाद न्यूज एजेंसी

धर्मपुर(सोलन)। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सनवारा टोल प्लाजा के समीप बस और कार में टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि बस और कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। लेकिन टक्कर हो जाने के बाद करीब 20 मिनट तक जाम की समस्या बनी रही। सुबह 09:30 बजे चंडीगढ़ को जा रही बस और परवाणू से सोलन की ओर आ रही कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिस जगह पर टक्कर हुई वहां सड़क पर करीब तीन माह से वनवे ट्रैफिक चला हुआ है। इससे दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं।

गौर रहे कि परवाणू से सोलन तक फोरलेन में कई जगह वनवे यातायात चला हुआ है। इसके चलते आए दिन वाहनों की आपस में टक्कर हो रही है। सनवारा टोल प्लाजा से रॉक रोज होटल तक लगभग 600 मीटर सड़क दो स्थानों पर भारी बारिश के कारण धंसने से इस प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं। एनएचएआई की ओर से महत्वपूर्ण जगहों पर कार्य नहीं करवाया जा रहा है। इससे वाहन चालक भी काफी परेशान हैं।

वहीं सनवारा टोल प्लाजा से आगे होटल रॉक रोज तक दो तीव्र मोड है। इन तीव्र मोड़ों पर वाहनों की टक्कर हो रही है। हालांकि जिस सड़क पर यातायात चल रहा है उस जगह बीच में बेरिकेड्स लगाए हैं ताकि वाहन आसानी से क्रॉस हो सके। लेकिन यह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। टक्कर होने के बाद बार-बार जाम की समस्या बनती है। इससे नौकरी पेशा लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को हुई बस और कार की टक्कर के बाद भी ड्राइवर को सड़क के वनवे होने की जानकारी न होनी बताई। हैरत की बात तो यह है कि इतनी दुर्घटनाएं सड़क के वनवे होने के कारण हो गई है। लेकिन फोरलेन निर्माता कंपनी की ओर से सड़क पर सूचना बोर्ड तक नहीं लगाए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *