तमकुहीरोड। दवनहा स्थित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को हाॅट कुक्ड फूड योजना की शुरूआत की गई। इसमें केंद्र पर आने वाले बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय तिवारी ने कहा कि सरकार तीन साल से छह साल के बच्चों के अच्छी सेहत को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है। इससे बच्चों में सेहत सुधार व शिक्षा की बेहतर व्यवस्था मिलेगी। सीडीपीओ सीमा सिंह ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू हॉट कुक्ड फूड योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान ग्राम प्रधान संजय गुप्ता, मुख्य सेविका फातमा खातून, धर्मेंद्र केशरी, रविंद्र मिश्र, रेनु शर्मा, सरोज देवी, अंजनी तिवारी आदि मौजूद रहीं।