IPL 2024 Retention Live: खिलाड़ियों की जारी होने वाली है रिलीज और रिटेन लिस्ट, पांड्या समेत इन पर होगी नजर


IPL 2024 Retention Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है. टीमें खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने की तैयारी में हैं. रविवार का दिन इसके लिए आखिरी तय किया गया है. मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स समेत सभी 10 टीमें इस पर काम कर रही हैं. हार्दिक पांड्या को लेकर अहम खबर चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या गुजरात को छोड़कर फिर से मुंबई में शामिल हो सकते हैं. पांड्या समेत कई खिलाड़ियों पर नजरें होंगीं.

अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो बेन स्टोक्स इस सीजन में नहीं खेलेंगे. वे चोट से जूझ रहे हैं. वहीं अंबाती रायुडू क्रिकेट से विदाई लेने वाले हैं. लिहाजा सीएसके इन दोनों खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. काइली जेमिसन, सिसांडा मगाला और ड्बेन प्रीटोरियस को भी रिलीज किया जा सकता है. दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष पांडे और सरफराज खान को रिलीज किया है. रिली रूसो, रोवमैन पॉवेल और कमलेश नागरकोटी को भी रिलीज किया जा सकता है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या गुजरात से विदाई लेने वाले हैं. वे मुंबई इंडियंस से जुड़ सकते हैं. वहीं मैथ्यू वेड, दासुन शनाका और प्रदीप सांगवान को भी टीम रिलीज कर सकती है. केकेआर लॉकी फर्ग्यूसन, शार्दुल ठाकुर और शाकिब अल हसन को रिलीज कर सकती है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स संदीप वॉरियर, अरशद खान और क्रिस जॉर्डन को रिलीज कर सकती है. पंजाब किंग्स मैथ्यू शॉर्ट, शिवम सिंह और हरप्रीत बरार को रिलीज कर सकती है. राजस्थान रॉयल्स जेसन होल्डर, नवदीप सैनी, केएम आसिफ और कुणाल सिंह की छुट्टी कर सकती है. इसी तरह सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी कई खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है.

गौरतलब है कि आईपीएल की सभी टीमों को रविवार शाम चार बजे तक सभी खिलाड़ियों के नाम तय करने हैं. एक टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी और अधिकतम 25 खिलाड़ी रह सकती हैं. इनमें 8 विदेशी खिलाड़ियों का शामिल होना जरूरी है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *