जहां एक ओर इंसानों की तरह बात करने वाले एआई चैटबॉट इंटरनेट यूजर्स को लुभा रहे हैं वहीं अब इंसान जैसे दिखने वाले एआई मॉडल भी आ चुके हैं। जी हां हम यहां गुलाबी बालों वाली इस एआई मॉडल की बात कर रहे हैं जो हू-ब-हू इंसानों जैसी लगती है।यह एआई मॉडल एक स्पैनिश मॉडलडिंग एजेंसी Barcelonas The Clueless ने तैयार की है।