कीमत कम लेकिन सेफ्टी में सबसे आगे है ये कार, जानें इनके फीचर्स


Best Car with 6 Airbags: भारतीय वाहन बाजार में नई कार खरीदते समय ग्राहकों के बीच उसकी सेफ्टी को लेकर काफी जागरूकता आ गई है। पहले जैसे नई कार खरीदते समय लोगों का ध्यान लुक और माइलेज पर होता था।

वहीं आप इसमें सेफ्टी फीचर भी जुड़ गया है। ऐसे में अब वाहन निर्माता कंपनियां अपनी नई कार के निर्माण के दौरान उसके सेफ्टी फीचर्स पर काफी ध्यान देने लगी हैं। आपको बता दें कि बाजार में ऐसी कई कार लॉन्च हो गई हैं। जिनमें कंपनी काफी कम बजट में कई सेफ्टी फीचर्स ऑफर कर रही हैं। इस रिपोर्ट में आज हम आपको 10 लाख से कम में आने वाली कुछ ऐसी कारों के बारे में जानकारी देंगे। जिन्हें कंपनियों ने 6 एयरबैग्स के साथ बाजार में उतारा है।

इन कारों में स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है 6 एयरबैग्स:

– हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) का इस लिस्ट में पहला नंबर है। जो बाजार में 5.84 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर आती है। कंपनी की इस कार में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स लगाए गए हैं।

– इस लिस्ट में दूसरा नाम हुंडई एक्स्टर (Hyundai Exter) का है। जिसे 6 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा गया है। कंपनी की इस कार में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स दिया गया है।

– आकर्षक लुक के साथ आने वाली हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) को हमने अपनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा है। यह आपको 6.44 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में मिल जाएगी। इस कार में कंपनी ने सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स दिए हैं।

– चौथे नंबर पर हमने इस लिस्ट में हुंडई आई20 (Hyundai i20) को रखा है। इसकी बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने अपनी इस कार में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स उपलब्ध कराए हैं।

– हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) का इस लिस्ट में पांचवा स्थान है। जिसे बाजार में 7.89 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कार भी स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स के साथ आती है।



यह खबरें भी पढ़ें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *