टीम में नहीं मिली जगह, वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक का किया ऐलान


फरवरी 2022 में उन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था. टेस्ट क्रिकेट से वह साल 2020 से दूर हैं. आईपीएल में केकेआर टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

West Indies cricket team
(Photo credit- darren bravo Instagram)

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज डैरेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेने की घोषणा की है. डैरेन ब्रावो टीम में लगातार हो रही अनदेखी से नाराज होकर यह फैसला लिया है. ब्रावो को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में नहीं चुना गया है. डैरेन ब्रावो ने इसके साथ संन्यास के संकेत भी दिए हैं. 34 साल के ब्रावो ने साल 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया नोट

डैरेन ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिसमे उन्होंने लिखा है, मैने इसे सोचने के लिए काफी समय लिया कि एक क्रिकेटर के रुप में आगे बढ़ने के लिए मेरा अगला कदम क्या हो सकता है. मेरे लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं है कि मैं उसी ऊर्जा, जुनून, प्रतिबद्धता और अनुशासन के साथ खेल सकूं. अभी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग खिलाड़ी देश के लिए खेल रहे हैं, जिनकी संख्या 40-45 है, मैं रन बनाने के बावजूद टीम में नहीं हूं. मैं हार नहीं मान रहा हूं, लेकिन मेरा मानना है कि थोड़ी देर के लिए दूर जाना सबसे अच्छा है और शायद युवा और उभरती प्रतिभाओं के लिए कुछ जगह बनाई जा सके. मैं सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त करूंगा, मैंने अपना सपना जी लिया है.

You may like to read

शानदार रहा है इंटरनेशल करियर:

डैरेन ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 56 टेस्ट, 122 वनडे और 26 टी-20 मैच खेले हैं. 56 टेस्ट मैच में उन्होंने 36.1 की औसत से 3538 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक (एक दोहरा शतक) और 17 अर्धशतक शामिल है. वहीं 122 वनडे मैच में उनके नाम चार शतक और 18 अर्धशतक के साथ 3109 रन हैं. 26 टी-20 मैच में उन्होंने 405 रन बनाए हैं. फरवरी 2022 में उन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था. टेस्ट क्रिकेट से वह साल 2020 से दूर हैं. जनवरी 2022 में उन्होंने आखिरी टी-20 मैच खेला था. डैरेन ब्रावो आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रहे थे, मगर उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें



<!–

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *