तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला मजदूर की मौत, आरोपी की गिफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा


Edited By Saurabh Pal, Updated: 26 Nov, 2023 07:56 PM

female laborer dies due to collision with speeding car in indri

गांव मुरादगढ़ की वाल्मिकी बस्ती निवासी ममता (42) को शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी…

इंद्री(मैन पाल): गांव मुरादगढ़ की वाल्मिकी बस्ती निवासी ममता (42) को शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। लेकिन रविवार सुबह मृतक महिला के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। परिजनों ने साफ तौर पर चेतावनी दी कि जब तक आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।

मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अजायब सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे ओर आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया। बता दें कि मृतक ममता देवी शनिवार देर शाम मजदूरी कर अपने घर पैदल वापिस आ रही थी। जैसे ही वह बस्ती के मोड़ पर पहुंची तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार में महिला को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करीब 100 मीटर तक महिला कार के साथ रपटती हुई झाड़ियों में जा गिरी ओर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

और ये भी पढ़े


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *