धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बनेगा वर्ल्ड क्लास क्रिकेट म्यूजियम


धर्मशाला, 26 फरवरी (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वल्र्ड क्लास क्रिकेट म्युजिम बनाया जाएगा। इसके लिए इंटरनेशनल स्तर के म्युजि़म के प्लान को देखा जाएगा, उसे ही धौलाधार की तलहटी पर बने विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में उतारा जाएगा। जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए धर्मशाला स्टेडियम देखने के साथ ही म्युजिम भी बड़े आकर्षण का केंद्र बन पाएगा। इतना ही नहीं स्टेडियम में ही क्लब-फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा, जिससे पर्यटकों को सुविधा मिल पाएगी।

एचपीसीए की रविवार को आयोजित एनूयल जनरल मीटिगं एजीएम में भारत-इग्लैंड टेस्ट मैच की तैयारियों को लेकर भी रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही हिमाचल के क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा के निधन पर परिवार को 10 लाख रुपए देने की सहमति बनी है।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) की 18वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर वर्चुअल रूप से जुड़े, जबकि आईपीएल के चैयरमेन व एचपीसीए के डायरेक्टर अरूण धूमल, एचपीसीए अध्यक्ष आरपी सिंह, महासचिव अविनेश परमार व सह-सचिव विशाल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

आईसीसी वनडे वल्र्डकप मैचों के दौरान धर्मशाला स्टेडियम में सफल आयोजन व विश्व भर में चर्चा के बाद आगामी समय में भी बड़े आयोजनों को बेहतरीन तरीके से आयोजित करवाने की रणनीति बनाई गई। एजीएम में क्रिकेट विकास, बुनियादी ढांचे के उन्नयन और सामुदायिक जुड़ाव पर ध्यान देने के साथ एसोसिएशन की रणनीतिक पहलों की गहन समीक्षा की गई। एक पारदर्शी और विस्तृतवित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जो एसोसिएशन की वित्तीय जिम्मेदारी, संसाधन प्रबंधन और बैलेंस शीट को दर्शाती है। एजीएम में पूर्व अध्यक्ष और अब केंद्रीय कैबिनेट खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी शामिल हुए, जिन्होंने पांच विश्व कप मैचों की सफलतापूर्वक मेजबानी में एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की। धर्मशाला स्टेडियम और अन्य क्रिकेट सुविधाओं को और बढ़ाने की योजनाओं पर चर्चा की गई। जिसमें क्रिकेट संग्रहालय बनाना, पर्यटकों के अनुभव को बढ़ाने वाली और अधिक सुविधाएं विकसित किए जाने को प्लान बनाया।

एसोसिएशन ने स्थानीय समुदाय के साथ जुडऩे, जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देने और राज्य में क्रिकेट और खेल की संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयास बढ़ाने की रणनीति बनाई। धर्मशाला स्टेडियम में घरेलू, कॉर्पोरेट और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों की मेजबानी की योजना की रूपरेखा तैयार की गई, जिससे क्रिकेट के लिए पसंदीदा स्थल के रूप में इस स्थल की प्रतिष्ठा मजबूत हुई, जो इस क्षेत्र में बहुत सारे पर्यटन ला सकता है।

उधर, एचपीसीए के अध्यक्ष आपी सिंह ने कहा कि विश्वकप की सफलता के बाद 18वीं एजीएम एसोसिएशन के लिए एक महत्वपूर्ण रही। उन्होंने कहा कि क्रिकेट विकास के लिए एचपीसीए मिलकर आगामी कार्य करेगा, जिसमें विश्व स्तरीय क्रिकेट संग्रहालय व फूड कोर्ट तैयार किया जाएगा। सभी सदस्यों को उनके समर्पण के लिए विशेष सराहना की गई।

क्या बोले आईपीएल के चेयरमैन अरुण

आईपीएल के चेयरमैन अरूण धूमल ने कहा कि क्रिकेट विकास के लिए एचपीसीए की प्रतिबद्धता भारतीय क्रिकेट के व्यापक लक्ष्यों के साथ सहजता से मेल खाती है। सुरम्य धर्मशाला स्टेडियम हमारे क्रिकेट परिदृश्य में एक रत्न बना हुआ है, जो खेल के लिए एक अद्वितीय और जीवंत वातावरण पेश करता है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में ओर बड़े आयोजनों के लिए मैदान को तैयार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *