नर्मदापुरमएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम जिले हिल-स्टेशन पचमढ़ी साउथ इंडियन फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें दक्षिण भारत में बनाए जाने वाले व्यंजनों को तैयार किया गया। पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य में अतिथियों को परोसे गए। साउथ इंडियन फूड फेस्टिवल में पूरा निगम परिवार साउथ इंडियन परिवेश में नजर आया व अतिथियों को भोजन भी केले के पत्तों में सर्व किया गया। जो कि फेस्टिवल का विशेष आकर्षण रहा। अतिथियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा एक अद्भुत एवं बेहद सराहनीय आयोजन है, मप्र में रहते हुए हमें केरल व अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों का अनुभव प्राप्त हुआ। मध्य प्रदेश पर्यटन मुख्यालय भोपाल से आए महाप्रबंधक एसपी सिंह बताया गया कि पचमढ़ी में देश व विदेश के अतिथियों के आवागमन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पर्यटन पचमढ़ी अपनी विभिन्न इकाइयों में निरंतर इस प्रकार के आयोजन करता आ रहा है, जिसके सकारात्मक प्रभाव नजर आ रहे हैं।
पचमढ़ी को देश व विदेश में एक अलग पहचान प्राप्त हो सके, इसके