
कार में अंदर से लगी थी आग, वजह स्पष्ट नहीं
– अब तक परिजनों ने नहीं दी शिकायत, जांच जारी
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लैटिनम सोसाइटी में शनिवार सुबह कार में आग लगने से दो युवकों की मौत के मामले में जांच जारी है। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि कार में अंदर से ही आग लगी थी। हालांकि अभी तक आग लगने के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। वहीं, परिजनों ने पुलिस से इस घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं की है।
शनिवार को सोसाइटी के बाहर कार में आग लगने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय चौधरी व अनस की मौत हो गई थी। पुलिस ने सोसाइटी के पास से लेकर आसपास के 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। इससे स्पष्ट हो रहा है कि कार पीछे से ही सामान्य गति से आती हुई दिखाई दे रही है। सोसाइटी के गेट के पास जहां कार खड़ी हुई, वहां भी आसपास कोई दिखाई नहीं दे रहा है। जांच में सामने आया है कि दोनों दोस्त जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। वहीं से लौटकर कार सोसाइटी के बाहर खड़ी की थी। नोएडा के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। गार्डों ने बुझाने का नहीं किया प्रयास
आग लगने की घटना के बाद सोसाइटी में तैनात कोई भी गार्ड आग बुझाने नहीं आया। हालांकि आग की लपटें कुछ सेकेंड में ही इतनी तेज हो गई कि आग बुझाना मुश्किल था। आम तौर हर सोसायटी में दावा किया जाता है कि उनके पास आग बुझाने के संसाधन मौजूद हैं और सिक्योरिटी गार्ड प्रशिक्षित हैं। अग्निशमन मानकों के मुताबिक भी यह जरूरी है कि इस घटना ने सोसाइटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की पोल खोल दी है।