- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- If You Give Junk Food And Cold Drinks To 10 Year Old Children Then Be Prepared For The Risk Of Diabetes.
भोपाल27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
डायबिटीज अब युवाओं को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी गिरफ्त में ले रहा है। इसकी एक बड़ी वजह बच्चों द्वारा जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक का ज्यादा सेवन भी है। ये कहना है शहर के जानेमाने हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. पीसी मनोरिया का। वे रविवार को मिंटो हॉल में डायबिटीज और हार्ट रोग पर आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, पहले डायबिटीज 40 साल के बाद की बीमारी मानी जाती थी, लेकिन अब 10 साल के बच्चों और 20 से 30 साल के युवाओं में डायबिटीज के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कम उम्र में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के पीछे डायबिटीज भी एक अहम वजह है।
जानिए…फास्ट फूड और कोल्ड ड्रिंक ने कैसे बढ़ाया खतरा