इंदौर26 मिनट पहलेलेखक: संदीप पारे
- कॉपी लिंक
एमजी रोड का नजारा। फोटो | संदीप जैन
शहर की चाट-चौपाटी 56 दुकान देश का सबसे क्लीन स्ट्रीट फूड हब है। शहर के बाशिंदों के अलावा इंदौर आने वाला हर शख्स मालवी स्वाद का आनंद उठाने यहां जरूर जाता है। इसके अलावा यह चौपाटी मालवा-निमाड़ के पर्यटन सर्किट का हिस्सा बन गई है, क्योंकि पिछले साल उज्जैन में महाकाल लोक और अब ओंकारेश्वर में एकात्मधाम बनने के बाद पर्यटन विभाग और टूरिस्ट प्रबंधकों ने इसे अपने पैकेज में शामिल कर लिया है।
उज्जैन व ओंकारेश्वर आने वाले पर्यटक भी 56 जरूर आते हैं।