सर्दियों में नॉनवेज फूड खाने के लिए यहां लगती VIP लोगों की लाइन


अंकित राजपूत/जयपुर. सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है और लोग सर्दियों के सीजन में जमकर कपड़े पहनते हैं और जमकर स्वादिष्ट खाने का आंनद लेते हैं और वैसे ही जयपुर अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है यहां जितना लोग वेज खाना पसंद करते हैं. उतना ही यहां के लज़ीज़ नॉनवेज फूड का भी स्वाद लेंते हैं. ऐसे ही जयपुर का हसनपुरा इलाका जो अपने स्वादिष्ट नॉनवेज फूड के लिए खूब फेमस हैं. हसनपुरा इलाके की ताज होटल का जो यहां नॉनवेज फूड के लिए सबसे ज्यादा फेमस हैं क्योंकि यहां कई साल से लोग पीढ़ी दर पीढ़ी अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं और आज नॉनवेज फूड के लज़ीज़ स्वाद में यहां की दुकान का नाम चलता हैं.

जयपुर के हसनपुरा इस्लाके में वैसे तो नॉनवेज फूड की बड़ी मार्केट है. यहां नॉनवेज फूड की 15 से 20 दुकानें हैं जहां शाम होते ही नॉनवेज फूड का स्वाद लेने के लिए लोग की भीड़ उमड़ना शुरू हो जाती हैं. उन्हीं में से यहां की मिनी ताज होटल जो नॉनवेज फूड के स्वाद में बड़ी बड़ी 5 सितारा होटल को टक्कर देती हैं यहां लोग दूर-दूर से लज़ीज़ नॉनवेज फूड का स्वाद लेने आते हैं. यहां का हर नॉनवेज फूड फेमस है पर इस होटल को चला रहे आबीदबी बताते हैं कि हमारे यहां रोस्टेड और फ्राई चिकन सबसे ज्यादा फेमस है और सर्दियों में लोग चगेंजी और रोस्टेड चिकन को काफी पंसद करते हैं.

लगती है VIP गाड़ियों की लाइन
जयपुर की इस मिनी ताज होटल में वैसे तो नॉनवेज फूड लोगों को अपने ठीक ठाक बजट में मिल जाता हैं लेकिन यहां का नॉनवेज इतना फेमस है कि यहां शाम को VIP लोगों की लाइन लगती है. यहां के स्वादिष्ट नॉनवेज फ़ूड में चिकन टिक्का मसाला, चिकन सीक कबाब, चिकन एग रोल, मलाई चिकन, अंडा करी, स्वीट कॉर्न चिकन, चिकन टिक्का, तंदूरी चिकन, मछली टिक्का, अंडे का रोल, चिकन क्रीम बटर, भुना हुआ चिकन, चिकन कोरमास, चिकन बिरयानी, मटन बिरयानी, बटर चिकन, चिकन चंगेजी जैसे ठेरों नॉनवेज फूड उपलब्ध हैं.

Tags: Food, Food 18, Jaipur news, Local18, Rajasthan news


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *