Ujjain Crime News: पुलिस ने पीछा किया तो चलती कार से शराब की पेटियां फेंककर भागे बदमाश – Ujjain Crime News When Police chased them Miscreants ran away by throwing liquor boxes from Moving car


पुलिस ने बताया कि कार नंबर के आधार पर पता चला है कि कार महिदपुर निवासी व्यक्ति की है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Publish Date: Mon, 27 Nov 2023 08:13 PM (IST)

Updated Date: Mon, 27 Nov 2023 08:14 PM (IST)

Ujjain Crime News: पुलिस ने पीछा किया तो चलती कार से शराब की पेटियां फेंककर भागे बदमाश
पुलिस ने बताया कि कार नंबर के आधार पर पता चला है कि कार महिदपुर निवासी व्यक्ति की है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महिदपुर की ओर जा रही कार में अवैध शराब की सूचना मिलने पर पुलिस ने पीछा किया था। बदमाश पुलिस को पीछे देखकर बचने के लिए शराब फेंककर भाग निकले। पुलिस कार नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने ग्राम गुराड़िया गुर्जर के समीप वाहन का पीछा करना शुरू किया था।

पुलिस टीम को पीछे लगा देखकर कार में सवार बदमाशों ने चलती कार से शराब फेंक दी। पुलिस ने 305 क्वार्टर शराब जब्त की है। जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि कार नंबर के आधार पर पता चला है कि कार महिदपुर निवासी व्यक्ति की है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *