पुलिस ने बताया कि कार नंबर के आधार पर पता चला है कि कार महिदपुर निवासी व्यक्ति की है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
Publish Date: Mon, 27 Nov 2023 08:13 PM (IST)
Updated Date: Mon, 27 Nov 2023 08:14 PM (IST)

उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महिदपुर की ओर जा रही कार में अवैध शराब की सूचना मिलने पर पुलिस ने पीछा किया था। बदमाश पुलिस को पीछे देखकर बचने के लिए शराब फेंककर भाग निकले। पुलिस कार नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि रविवार रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने ग्राम गुराड़िया गुर्जर के समीप वाहन का पीछा करना शुरू किया था।
पुलिस टीम को पीछे लगा देखकर कार में सवार बदमाशों ने चलती कार से शराब फेंक दी। पुलिस ने 305 क्वार्टर शराब जब्त की है। जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि कार नंबर के आधार पर पता चला है कि कार महिदपुर निवासी व्यक्ति की है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।