गुम्मा क्रिकेट स्टेडियम में खूब लगे चौके छक्के
हाटेश्वरी वारियर्स ने कोटखाई डेयरडेविल्स को दी शिकस्त
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। जिला शिमला के गुम्मा स्थित क्रिकेट स्टेडियम में चल रही अंतर तहसील अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन अर्बन ब्लॉस्टर और हाटेश्वरी वारियर्स ने मैच जीते।
शिमला अर्बन ब्लॉस्टर और बुशहर सुपर किंग रामपुर के बीच हुए पहले मुकाबले में बुशहर सुपर किंग रामपुर की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 133 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें शुभम और आयुष ने 18-18 रन और नीरव के 17 रनों का योगदान दिया। इसमें शिमला की ओर से अभिमन्यु ने दो और राहुल तथा आदित्य में 1-1 विकेट लिए। तय लक्ष्य को शिमला अर्बन ब्लॉस्टर ने छह विकेट खोकर 19.3 ओवर में प्राप्त कर लिया। इसमें तन्मय ने 45 बनाए और नमन 12 रन पर नाबाद रहे। रामपुर के लिए नीरव और साहिल ने 2-2 विकेट लिए। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब तन्मय नेगी को मिला।
जिला शिमला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दूसरा मुकाबला हाटेश्वरी वॉरियर्स जुब्बल बनाम कोटखाई डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। इसमें कोटखाई डेयरडेविल्स की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दस विकेट खोकर 123 रन बनाए। इसमें बल्लेबाज राजवर्धन ने 28 रन और अंशित ने 22 रन बनाए। हाटेशवरी वॉरियर्स जुब्बल की ओर से आर्यांश चांटा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए। हाटेशवरी वॉरियर्स जुब्बल की टीम ने 19 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था। बल्लेबाज क्षितिज बरवाल ने 60 रनों का योगदान दिया। कोटखाई की ओर से ओजस और निहाल ने 1-1 विकेट लिए। आर्यांश को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।