
संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज
Updated Tue, 28 Nov 2023 12:58 AM IST
सोनौली। कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा चौराहे पर नेपाल से गुजरात के लिए जा रही पर्यटक बस में एक कार पीछे से टकरा गई। कार में बैठे दो युवकों ने बस को रास्ते में रोक कर पर्यटक बस के चालक को कार में बैठा कर थाने पहुंच गए। बस बीच सड़क में पर्यटकों से भरी खड़ी रही। बाद में पुलिस ने बस को रास्ते से हटाकर यात्रियों को रवाना किया।
सोमवार की दोपहर करीब 1.30 बजे पर्यटकों से भरी बस नेपाल से यात्रियों को वापस लेकर गोरखपुर की तरफ जाने के लिए कुनसेरवा चौराहे पर पहुंची, तभी सोनौली की तरफ से आ रही कार बैक करते समय पीछे से टकरा गई। कार में बैठे दो युवकों ने चालक को लेकर नौतनवा थाने पहुंच गए। कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने कहा कि बस एक कार से टकरा गई थी। कार वालों को लगा कि यह क्षेत्र नौतनवा थाना क्षेत्र में है। इसलिए चालक को नौतनवा लेकर गए थे। दोनों लोगो में वार्ता हो गई है। यात्रियों को रवाना किया गया। संवाद