
युवा मंडल स्पोट्र्स क्लब कंगनवाल ने तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरदीप बावा ने की शिरकत
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
युवा मंडल स्पोट्र्स क्लब कंगनवाल की ओर से तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता पर हरियाणा के पपलोहा की टीम ने जीत दर्ज की। फाइनल मैच में पपलोहा इलेवन ने मलपुर को शिकस्त दी। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मलपुर के बबलू बने जबकि बेस्ट गेंदबाज पपलोहा के अमतू रहे। मैन आफ द सीरिज चंडीगढ़ के बल्लेबाज रोहित को दी गई। प्रतियोगिता में 26 टीमों ने भाग लिया। कंगलवाल के खेल मैदान में खेली गई प्रतियोगिता का फाइनल मैच मलपुर और पपलोहा के बीच हुआ। पपलोहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर 63 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज रोहित ने 35 रनों का योगदान दिया। जवाब में मलपुर की टीम निर्धारित ओवर में 53 रन ही बनाई। पपलोहा के अमतू ने आठ विकेट लिए। अमतू को फाइनल मैच का बेस्ट प्लेयर भी चुना गया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरदीप बावा ने शिरकत की। उन्होंने विजेता टीम पपलोहा को 31 हजार व उपविजेता मलपूर को 15 हजार नगद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्पोर्ट्स क्लब को 51 सौ रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से दिए। इस पहले प्रतियोगिता में विधायक केएल ठाकुर, समाजसेवी अवतार सैनी, एसएचओ अनिल कुमार ने भी शिरकत कर खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। इस मौके पर समाजसेवी बिक्रम सिंह, पंचायत उपप्रधान रामलोक सिंह, कुलदीप सिंह, क्लब के सुखविंद्र, लक्की, अंबू, लखविंद्र, कमल, बिंदर, काला, लाडी, दिलबाग, बीर सिंह, अमरीक सिंह, मनजिंद्र, गुरजीत, हरविंद्र सिंह समेत लोगों ने भाग लिया।
प्रदेश महासचिव ने विजेताओं को दिए नकद पुरस्कार
प्रदेश महासचिव हरदीप बावा ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन की शिरकत। उन्होंने विजेता टीम पपलोहा को 31 हजार व उपविजेता मलपूर को 15 हजार नगद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्पोर्ट्स क्लब को 51 सौ रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से दिए। और साथ ही युुवाओं को खेलों के प्रति आगे बढऩे की अपील की।