Kangra News: कोटला के नढोली में कार व स्कूटी में जोरदार भिंडन्त, दो युवकों ने तोड़ा दम – Heavy collision between car and scooter in Nadholi Kotla Kangra Himachal Pradesh


जागरण संवाददाता, कोटला। Collision Between Scooty And Car In Kangra: जिला कांगड़ा के तहत पड़ती पुलिस चौकी कोटला के अंतर्गत 32मील रानीताल रोड़ पर नढ़ोली में देर रात एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में दो परिवारों के घर के चिराग बुझ गए। रानीताल से 32 मील की ओर जा रही एक कार ने एक स्कूटी व दूसरी कार को टक्कर मार दी।

टक्कर से दो लोगों को मौत

टक्कर मारने के बाद कार नाले में गिर गई और जोरदार भिंडन्त में एक स्कूटी सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे घायल स्कूटी सवार को स्थानीय लोग शाहपुर अस्पताल ले गए। लेकिन दूसरे युवक की भी अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों की पहचान अनिल कुमार (26) व मोहित कुमार (21) निवासी रैत के रूप में हुई है।

ये भी पढे़ं- आपदा का पता लगाने वाले निगरानी केंद्र राज्य सरकार से साझा करेंगे जानकारी, Observatory स्टेशन के लिए NOC जरूरी

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक नढोली में एक कार्यक्रम में आए हुए थे और दुकान से समान लेने जा रहे थे। वापसी में एक विपरीत दिशा से आ रही कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी और यह हादसा हो गया।

पुलिस ने मामला किया दर्ज

हादसे के बाद मौके पर पुलिस चौकी कोटला को सूचित किया गया। चौकी प्रभारी कोटला राजकुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मिडल बाजार बम धमाके का सच आएगा सामने, राज्य की CID बाहरी राज्य की फॉरेंसिक लैब से कराएगी जांच 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *