लखनऊ में आईआईए द्वारा आयोजित इंडिया फूड एक्सपो में भाग लेगें हापुड़ के उघमी


लखनऊ में आईआईए द्वारा आयोजित इंडिया फूड एक्सपो में भाग लेगें हापुड़ के उघमी

हापुड़

हापुड़। आईआईए द्वारा तीन दिवसीय इण्डिया फूड एक्सपो में
पहली बार इण्डिया फूड एक्सपो
में वियतनाम कन्ट्री पार्टनर बना है। इण्डिया फूड एक्सपो 3 दिसम्बर को लखनऊ में फूड प्रोसेसिंग उद्योग स्थापित करने के लिए समस्त जानकारियाँ इण्डिया फूड एक्सपो में उपलब्ध होगी।

आईआईए हापुड़ चैप्टर के चैयरमैन शान्तनु सिंघल व सचिव पवन शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी ) इण्डिया फूड एसापों का लखनऊ में उद्‌घाटन करेंगे।

उन्होंने बताया कि इण्डियन इण्डस्ट्रीज प्रसंस्करण उद्योगों से सम्बन्धित इण्डिया फूट एभयो-2022 का आज से 2023 आईआईए भवन की प्रांगण विभूतिखणा गोमती नगर लखनऊ में किया जाएगा। आईमाईर्ष 2004 से इस एकापी का मार्याजना करता जा रहा है और इस वर्ष एक्सपो कर यहाँ संस्करण है।

उन्होंने बताया कि
पहली बार देशों पांच देशों चीन, वियतनाम,यूगौड़ा, उज़्बेकिस्तान व रूऔंड़ा द्वारा इम्तिया फूड एक्सपो में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से सम्मानित स्टाल लगाये जाएँगे जिसमें में दियतनाम इण्डिया फूड एक्सपो के लिए कन्ट्री पार्टनर भी है। इसके अतिरिक्त देश भर की लगभग 10 नामीगिचामी कमानियो अपने उत्पादो, मशीनरी तथा टेक्नोलॉजी का एक्सपो में प्रदर्शन करेगी।

इण्डिया फूड एसपी प्रर्शनी से 3 दिसम्बर प्रतिदिन 10 बजे से सायं 7 बजे एक खुली रहेगी जिसमें लिए विजिटर का प्रवेश निशुल्क रहेगा यद्यपि एक्सपो की बेवसाइट www.indiafoodexpo.in २१ यदि पूर्व में पंजीकरण कर से ही प्रदेश में कम समय लगेगा।

एक्सपो के दौतान प्रदर्शनी स्थल पर ही 2 दिसम्बर 2013 को फूड प्रोसेसिंग इण्डस्ट्री पर राष्ट्रीय सेमीनार का भी आयोजन होग जिसमें देश के जाने माने विशेषज्ञ खाद्य प्रसस्वकरण उद्योग स्थापित करने, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए मशीनरी उपकरण अन्य समान कायात करने, खाद्य
प्रसनापादी के नियोत त्याप्रसंगों के लिए महत्वपूर्ण जानकारियों उपाए। यह रोमीनार 2 दिशाको एक आयोजित होगा। सेमीनार के लिए पूर्व में पंजीकरण इन्डिया लेने एवं देने के सम्मा एसपी की देवसाईट www.indialnodexpo.in पर करना अनिवार्य है। संमार में सीमित सीटों के लिए पहले आओ

पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण द्वार है। इन्डिया फूड एक्सयो के कटके पहले 30 नवम्बर 2003 को आईईद्वारा इनिएसई मी महासम्मेलन का भी आयोजन
किया जा रहा है जिसमें इन्डियाएर विजिटर जति है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *