ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI में Sam Altamn की वापसी हो गई है. इस वापसी के चलते OpenAI ने सभी का ध्यान खींचा और उसके एक नए प्रोजेक्ट Q* के बारे में भी जानकारी मिली है. प्रोजेक्ट Q* एक AGI टूल है. यह प्रोजेक्ट इंसानों के लिए काफी खतरनाक बताया जा रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.