
गोपालगंज. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और इमर्जिंग स्टार मुकेश कुमार आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. गोरखपुर के एक होटल में उनकी शादी होगी. छपरा के बनियापुर बेरुई गांव की रहने वाली दिव्या सिंह मुकेश कुमार की लाइफ पार्टनर बनेंगी. 28 नवंबर को शादी होने के बाद चार दिसंबर को पैतृक गांव काकड़कुंड में बहूभोज होगा.
मुकेश कुमार की शादी में भारतीय टीम के कई क्रिकेटर और सेलिब्रिटी भी शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंच रहे हैं. गोपालगंज से काफी संख्या में लोग क्रिकेटर मुकेश कुमार की शादी में बाराती बनकर में गोरखपुर पहुंच चुके हैं. इनमें मुकेश कुमार के कई बचपन के क्रिक्रेटर साथी भी हैं. मुकेश कुमार की शादी से पहले हल्दी की रस्म का वीडियो भी सामने आ चुका है.
पवन सिंह के गानों पर थिरका प्रेमी जोड़ा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में मुकेश कुमार अपनी होने वाली पत्नी दिव्या सिंह के साथ पवन सिंह के भोजपुरी गीतों तू लगावेलु जब लिपिस्टिक पर खूब डांस कर रहे हैं. दिव्या सिंह भी महिलाओं के साथ भोजपुरी की गीतों पर झूम- झूम कर डांस कर रही हैं. शादी को लेकर पूरे परिवार में उत्सवी माहौल है और ये क्रिकेटर भी खूब इंज्वाय कर करा है.
क्रिकेटर मुकेश कुमार का सफर
क्रिकेटर मुकेश कुमार इन दिनों आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की बॉलिंग की कमान संभाल रहे हैं. गोपालगंज के सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव के रहने वाले स्वर्गीय काशीनाथ सिंह और मालती देवी के पुत्र हैं. मुकेश कुमार के पिता कोलकाता में टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे. कड़ी मेहनत और लगन के साथ क्रिकेटर मुकेश कुमार ने क्रिकेट खेल और गांव की गलियों से होते-होते आज अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन चुके हैं. मुकेश कुमार को पिछले साल ही आईपीएल के ऑकक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने ₹5 करोड़ रुपए में खरीदा था. इसके बाद से मुकेश कुमार का अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन हुआ. श्रीलंका के बीच में घरेलू T20 श्रृंखला मैच में मुकेश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन कर दो विकेट लिए और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.
कौन है छपरा की दिव्या, जिस पर फिदा हुए क्रिकेटर मुकेश कुमार
मुकेश कुमार ने कुछ महीने पहले ही दिव्या सिंह के साथ गोपालगंज में सगाई की थी. दिव्या सिंह छपरा के बनियापुर के बेरुई गांव निवासी सुरेश सिंह की पुत्री है. खूबसूरती के मामले में दिव्या सिंह का जवाब नहीं है. हल्दी रस्म में लहंगा में नजर आई दिव्या सिंह किसी अभिनेत्री से कम नहीं लग रही थी. दिव्या और मुकेश की शादी में छपरा से भी काफी संख्या में लोग गोरखपुर पहुंचे हैं.
.
Tags: Bihar News, Cricket news, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 13:29 IST