
नई दिल्ली. ग्लेन मैक्सवेल ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाई. मैक्सवेल ने मैच की अंतिम गेंद पर चौका जड़कर कंगारू टीम की जीत पक्की कर दी है. यह जीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज के पहले दोनों मैच हार चुकी थी. ऐसे में तीसरा मैच हारने पर टीम सीरीज भी गंवा देती. मैच में भारतीय टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद 123 रन के सहारे पहले खेलते हुए 222 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैक्सवेल 48 गेंद पर 104 रन बनाकर नाबाद रहे. 8 चौका और 8 छक्का जड़ा. 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को खेला जाएगा.
ग्लेन मैक्सेवल ने गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में शतक जड़ते ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे टी20 इंटरनेशनल में सफल चेज करते हुए 3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए हैं. मैक्सवेल ने इस मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा. बाबर ने सफल चेज करते हुए 2 शतक जड़ा है. मैक्सवेल ने सफल चेज करते हुए अब तक 35 पारियों में 43 की औसत से 1029 रन बनाए हैं. 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़ा है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156 का रहा है.
3 में से 2 शतक भारत के खिलाफ ठोके
35 साल के ग्लेन मैक्सवेल ने सफल चेज करते हुए टी20 इंटरनेशनल के 3 में से 2 शतक भारत के खिलाफ ही ठोके हैं. इससे पहले उन्होंने 2019 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ नाबाद 113 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से जीत दिलाई थी. मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 190 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन पर 3 विकेट खो दिए थे. इसके बाद मैक्सवेल ने 55 गेंद पर 205 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाकर जीत पक्की कर दी. पारी में उन्होंने 7 चौका और 9 छक्का जड़ा था. तीसरा शतक मैक्सवेल ने 2018 में होबार्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था. तब उन्होंने 58 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए थे. 10 चौका और 4 छक्का जड़ा. लक्ष्य का पीछा करते हुए अन्य कोई ऑस्ट्रेलियाई बैटर शतक नहीं जड़ सका है.
रोहित और राहुल ने एक-एक शतक जड़ा
टीम इंडिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सफल चेज करते हुए शतक जड़ने खिलाड़ियों की बात करें, तो रोहित शर्मा और केएल राहुल ही ऐसा कर सके हैं. राहुल ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 54 गेंद पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे थे. 10 चौका और 5 छक्का लगाया था. वहीं रोहित ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में ब्रिस्टल में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी. रोहित ने पारी में 56 गेंद का सामना किया. 11 चौके और 5 छक्के लगाए थे.
टीम इंडिया को 222 रन बनाने के बाद भी मिली हार, कप्तान सूर्यकुमार ने बताई वजह, कहा- मैंने अक्षर को 19वां ओवर…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही मौजूदा सीरीज की बात करें, तो 3 मैच की 6 में से 5 पारियो में 200 से अधिक का स्कोर बना है. जबकि एक पारी में 191 रन बने. ऐसे में बचे दोनों मैच में भी बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. अब तक 3 बैटर शतक जड़ चुके हैं. इसमें ग्लेन मैक्सवेल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और जोस इंग्लिस शामिल हैं. ऋतुराज सबसे अधिक 181 रन बनाने वाले बैटर हैं. दूसरी ओर भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए हैं. दोनों ही टीमों को अन्य कोई गेंदबाज अब तक 5 विकेट तक नहीं पहुंच सका है.
.
Tags: Australia, Glenn Maxwell, Team india
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 10:51 IST