
पटना- गया- डोभी एनएच- 83 स्थित पुनपुन थाना के पोठही के पास बाइक व टेंपो की आमने सामने की जोरदार टक्कर में एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिनमें सात गंभीर रूप से जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेज दिया गया. पुलिस बाइक व टेंपो को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि एक टेंपो तारेगना ( मसौढ़ी) स्टेशन परिसर से यात्रियों को भरकर पटना की ओर जा रहा था. पोठही के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक की टक्कर टेपों से हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखचे उड़ गये. वहीं टेपों पलटी खा सड़क पर कुछ दूर जा गिरा. हादसे में बाइक सवार के साथ टेपों में बैठे करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. बाद में आसपास के लोगों की मदद से सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी पुनपुन के केवड़ा ओपी स्थित सिकंदरपुर निवासी स्वर्गीय नागमणि सिंह की विधवा सुशीला देवी ( 68वर्ष ), रंजीत सिंह की पत्नी जयंती देवी ( 36 वर्ष) व पुत्री सुरूभी ( 18वर्ष ), डुमरी निवासी उदय प्रसाद की पत्नी निर्मला देवी ( 30वर्ष ) के अलावा परसा बाजार थाना के एतवारपुर निवासी जितेंद्र कुमार के पुत्र आकाश कुमार ( 25वर्ष ) व सुरेंद्र कुमार का पुत्र अविनाश कुमार ( 25वर्ष ) एवं मसौढ़ी तारेगना मठ निवासी रामचंद्र प्रसाद के पुत्र दिलीप कुमार को पीएमसीएच भेज दिया गया. अन्य मामूली रूप से जख्मी को उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.