6 लाख में ताबड़तोड़ Features और Full Reliability, मारुति वाले भी बन गए इस गाड़ी के Fan!


हाइलाइट्स

हुंडई की इस कार में मिल रहे हैं जबरदस्त फीचर्स.
6 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत.
बेस वैरिएंट में भी हैं महंगी गाड़ियों वाले फीचर्स

नई दिल्ली. इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी की कारों को भरोसेमंद इंजन के लिए जाना जाता है. कंपनी अपनी कारों में जबरदस्त फीचर्स के साथ फुल रिलायबिलिटी वाला इंजन देती है, जिसमें काफी कम मेंटेनेंस की जरूरत होती है. इस वजह से लोग मारुति की कारों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं अब फीचर्स और रिलायबिलिटी के मामले में मारुति की किफायती कारों को टक्कर देने के लिए हुंडई ने भी अपनी कार उतार दी है.

कम बजट में एसयूवी की चाह रखने वाले लोगों की इसी समस्या को समझते हुए, हुंडई ने हाल ही में एक ऐसी कार लॉन्च की है, जिसे लॉन्च तो एक हैचबैक की कीमत पर किया गया है, लेकिन इसकी सारी खूबियां एक एसयूवी वाली हैं. इस किफायती एसयूवी में कंपनी ने ग्राहकों के सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है और कई फीचर्स लोअर वेरिएंट में भी स्टैंडर्ड तौर पर दिए हैं.

कैसी है ये एसयूवी?
यहां हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) एसयूवी के बारे में जिसे 6 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. आइए जानते हैं मिडिल क्लास फैमिली के लिए इस एसयूवी को एक हैचबैक से बेहतर क्यों कहा जा रहा है.

cars with air purifier, air purifier cars in india, air purifier cars, cars with built in air purifier, air purifier cars in india, air purifier in cars, cars suitable for delhi air pollution, hyundai venue air purifier

बेस वैरिएंट में भी तगड़े फीचर्स से लैस है एक्सटर. (Image Source: News18)

बेस वेरिएंट में भी जबरदस्त फीचर्स
हुंडई एक्सटर को 7 वैरिएंट्स, EX, EX(O), S, S(O), SX, SX(O) और SX(O) में लाया गया है. कंपनी इस एसयूवी पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है. इसके साथ 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी का भी विकल्प है. यह माइक्रो एसयूवी 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन एक्सटीरियर पेंट में उपलब्ध है.

हुंडई एक्सटर में 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4.2-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है. यह अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसमें वॉइस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा रहा है. कार के स्टैंडर्ड फीचर्स में डुअल डैशकैम, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, टीपीएमएस, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं जो सभी वेरिएंट में मिल रहे हैं. यह कार 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है.

खूब बचाएगी पेट्रोल
हुंडई एक्सटर में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 81 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इसे सीएनजी वर्जन में भी पेश किया है. सीएनजी में यह इंजन 68 बीएचपी की पॉवर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. पेट्रोल वेरिएंट में एक्सटर की माइलेज 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि सीएनजी में ये एसयूवी 27.1 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज दे सकती है.

Tags: Auto News, Cars, Hyundai, SUV


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *