
Noida News नोएडा (चेतना मंच)। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के स्पेक्ट्रम मॉल के बाहर से चोरों ने एक कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप, टैबलेट, पर्स कीमती कागजात अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कार का शीशा तोड़कर की चोरी
सेक्टर-1 स्टेलर जीवन अपार्टमेंट निवासी पलक वार्ष्णेय ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि वह बीते 24 नवंबर को अपने पिता के साथ स्पेक्ट्रम मॉल गई थी। उन्होंने अपनी मारुति सियाज कार मॉल के बाहर खड़ी कर दी और खरीदारी के लिए भीतर चले गए। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे तो उन्हें कार का पीछे का शीशा टूटा हुआ मिला। अज्ञात चोर कार में रखा लैपटॉप, टैबलेट, कंपनी का आईडी कार्ड व कीमती कागजात और फ्लैट की चाबी चोरी कर ले गए थे।
सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मॉल में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल जा रहा है। पुलिस इन चोरों को पकड़ने के लिए सबसे कारगर हथियार के रूप में सीसीटीवी कैमरे को ही मानकर चल रही है। क्यों कि किसी न किसी सीसीटीवी कैमरे की जद में चोरों की आवाजाही नजर आ जानी चाहिए। क्यों कि और कोई सबूत पुलिस को अभी तक नहीं मिल सका है। पुलिस को सीसीटीवी का ही सहारा है।
Noida News in hindi
गाजियाबाद से चोरी स्कूटी पर लगाया फर्जी नम्बर
ग्रेटर नोएडा में गाजियाबाद से चोरी की गई स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे एक चोर को थाना बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल फोन भी बना हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात्रि पुलिसकर्मी गश्त पर थे। गोल चक्कर पर पुलिस को देखकर एक स्कूटी सवार भागने लगा। संदेह के आधार पर पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो स्कूटी सवार गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी में इसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस द्वारा स्कूटी का कागजात मांगे जाने पर वह दिखाने में असमर्थ रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पवन पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर बताया।
आरोपी ने कबूल किया कि उसने यह स्कूटी गाजियाबाद से चोरी की थी। वह स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट डालकर चला रहा था। बरामद मोबाइल के बारे में पवन ने बताया कि उसने करीब तीन माह पूर्व एक व्यक्ति से छीना था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
नोएडा : ‘नामर्द है मेरा डॉक्टर पति’ शादी के दो साल बाद भी नहीं बनाएं शारीरिक संबंध
देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
Advertisement