पटना में अरिजित सिंह बांधेंगे गीतों का समां, नोट कर लें वेन्यू, टाइम और डेट


सच्चिदानंद, पटना. जहां एक तरफ ठंड दरवाजे पर दस्तक दे रही है, तो वहीं गुलाबी ठंड से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मीठी धूप और हल्की ठंड लोगों का मन खुश कर रही है. ऐसे मौसम में लोगों को घूमने फिरने का खूब मन करता है. ऐसे लोगों के लिए पटना का गांधी मैदान मेलों से सजा हुआ है. इन मेलों में पढ़ाई से लेकर मनोरंजन, घूमने फिरने से लेकर खरीदारी तक का सुनहरा मौका मिल रहा है. यह सिलसिला अगले साल जनवरी तक चलने वाला है. रोज लोगों की भीड़ गांधी मैदान में जुट रही है. अगर आप भी इस ठंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो राजधानी के गांधी मैदान पहुंच जाएं.

दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट है गांधी मैदान
अगले एक माह तक गांधी मैदान मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य मनोरंजन के साथ खरीदारी का भी बेस्ट डेस्टिनेशन होने वाला है. यहां लोगों की चहलकदमी बनी रहेगी. फिलहाल गांधी मैदान में डिजनीलैंड, उलेन मेला और जादूगर शंकर सम्राट का कार्यक्रम शुरू हो गया है. पुस्तक मेला का आयोजन हो रहा है, लेकिन पटना सीआरडी पुस्तक मेला 01 दिसंबर से शुरू होगा.

बच्चों के लिए लंबे समय बाद डिजनीलैंड लगाया गया है. जहां एक से बढ़कर एक झूला और बाकि स्टॉल आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. यह सभी आयोजन पांच जनवरी तक चलेगा, क्योंकि इसके बाद 26 जनवरी की तैयारी शुरू हो जाती है.

दिव्या संग शादी के बंधन में बंधे टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मुकेश, देखें तस्वीरें

अरिजित सिंह भी आएंगे नजर
पटना में बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट 10 दिसंबर को होना है. गांधी मैदान के गेट नंबर एक की ओर से उनके कार्यक्रम के लिए जगह चिन्हित किया गया है. इसके अलावा दिसंबर में कई आयोजनों से गांधी मैदान हाउसफुल है.

पेट की गैस और कब्ज का दुश्मन है ये फल, मिनटों में दिला देगा आराम

डिजनीलैंड मेला: गेट नंबर 07 के पास लगा हुआ है, जो पांच जनवरी 2024 तक चलेगा.

कश्मीरी उल्लेन मेला : गेट नंबर 07 के पास शुरू है, जो पांच जनवरी तक चलेगा.

जादूगर शंकर सम्राट: गेट नंबर 07 के पास शुरू है, जो पांच जनवरी 2024तक चलेगा.

पुस्तक मेला : गेट नंबर 10 के पास शुरू है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा.

सरस मेला : गेट नंबर चार से 01 तक, पांच दिसंबर से तीन जनवरी 2024 तक चलेगा.

हस्तकरघा मेला: गेट नंबर 10 के पास 14 दिसंबर तक चलेगा.
गायक अरिजीत सिंह का कार्यक्रम गेट नंबर 01 के पास 10 दिसंबर को होगा.

पटना मैराथन :
गेट नंबर 01 के पास 17 दिसंबर को होगा.

Tags: Arijit Singh, Bihar News, Entertainment news., Local18, PATNA NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *