Android फोन का वेब कैम की तरह हो सकेगा Windows में इस्तेमाल, Microsoft जल्द पेश कर सकता है नया फीचर – Microsoft may soon bring a new feature in streaming android phone camera to computer


माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अपने विंडोज यूजर्स के लिए एक नई सुविधा पेश करने जा रहा है। कंपनी विंडोज और एंड्रॉइड डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए फोन लिंक टूल पर काम कर रही है। इसी कड़ी में बहुत जल्द विंडोज कम्यूटर की मदद से एंड्रॉइड फोन के कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें एपल यूजर्स को यह सुविधा पहले से मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *