कार चोरी
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
एटा की ठंड़ी सड़क स्थित काली मंदिर के पास एक विवाह स्थल में चचेरे भाई की बरात में शामिल होने आए अलीगढ़ के युवक की कार चोरी हो गई। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी है।
अलीगढ़ में थाना क्वार्सी क्षेत्र स्थित मोहल्ला रावण टीला संजय गांधी कॉलोनी निवासी शुभम शर्मा की ईको कार चोरी हुई है। बताया कि चचेरे भाई सचिन की बरात अलीगढ़ से ही आई थी, इसमें अन्य परिजन के साथ शामिल होने के लिए कार से आए थे। 27 नवंबर की शाम करीब 7 बजे काली मंदिर के पास ही कार को खड़ी कर दिया था, जबकि गली में स्थित विवाह स्थल पर वैवाहिक कार्यक्रम चल रहे थे।
रात करीब 9 बजे कार को लॉक करके दावत खाने के लिए गया था और जब 45 मिनट बाद लौटकर आया तो कार चोरी हो चुकी थी। पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर आई पुलिस थाने लेकर गई और उसी रात तहरीर दे दी गई। 29 नवंबर को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।