केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर लगाए हैं 27 शतक, जानिए आंकड़े


केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर लगाए हैं 27 शतक, जानिए आंकड़े



खेलकूद
0 मिनट में पढ़ें

Nov 30, 2023

06:54 pm

केन विलियमसन ने टेस्ट में कुल 29 शतक लगाए हैं (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में अपने करियर का 29वां शतक लगाया था।

उन्होंने 205 गेंद का सामना किया और 50.73 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके भी लगाए।

इसके साथ ही विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए चौथे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

संगाकारा ने लगाए 37 शतक

टेस्ट क्रिकेट में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा हैं। संगाकारा ने 3 नंबर पर 6,200 रन बनाए थे और 37 शतक लगाए थे।

सूची में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (32), तीसरे पर राहुल द्रविड़ (28), चौथे पर विलियमसन (27), 5वें पर हाशिम अमला (25) और छठे पर डॉन ब्रेडमैन (20) हैं।

विलियमसन का टेस्ट में प्रदर्शन

विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का पहला मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2010 में खेला था।

उन्होंने अपनी टीम के लिए 95 मुकाबले खेले हैं और इसकी 165 पारियों में 55.22 की औसत और 51.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 8,228 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 6 दोहरे शतक और 33 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन रहा है। उन्होंने यह पारी भारत के खिलाफ खेली थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *