
बालोदएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बालोद| ग्राम सांकरा (ज) में रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 2 दिसंबर को किया गया है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 60001, द्वितीय पुरस्कार 401, तृतीय 3001 व चतुर्थ पुरस्कार 2001 रुपए दिया जाएगा। इसके अलावा विजेताओं को विनर कप वी दिया जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारी समिति की ओर से की जा रही है।