Gonda News: बाल फिल्म महोत्सव में मनोरंजन संग बच्चों ने किया ज्ञानार्जन


गोंडा। अमर उजाला फाउंडेशन व बाल चित्र समिति के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में शिक्षा क्षेत्र तरबगंज के तीन विद्यालयों में बाल फिल्म दिखाई गई। बाल फिल्म को देखकर एक तरफ जहां बच्चे प्रफुल्लित नजर आए। वहीं, फिल्म के कथानक से संबंधित सवालों के सटीक जवाब देने वाले प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय के अध्यापकों को पुस्तकें भेंटकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों ने बाल चित्र समिति व अमर उजाला के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नवाचार के माध्यम से शिक्षा व बौद्धिक क्षमता में निखार लाने का बेहतर प्रयास है। सोमवार को बाल फिल्म महोत्सव का पहला कार्यक्रम जेपीएस इंटर काॅलेज काशीपुर महराजगंज में किया गया।

जिसमें बाल फिल्म पकड़ा गया को बच्चों के बीच प्रदर्शित किया गया। यहां 502 छात्र मौजूद रहे। फिल्म प्रदर्शन के बाद उससे संबंधित पूछे गए सवालों का सही जवाब देने पर सूर्यांश पाल कक्षा पांच, अदिति शुक्ला कक्षा चार व नौवीं की मधु को पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक राजीव शुक्ला ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन का प्रयास सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चे मनोरंजन के साथ ही सरलता से ज्ञान भी हासिल करते हैं। कार्यक्रम में प्रशासक राजेश शुक्ला, प्रधानाध्यापक दिव्यांश पांडेय, आशीष शुक्ला, अमिता त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव, आशीष, ममता, रोशनी सिंह, चांदनी, आशुतोष शुक्ला मौजूद रहे।

कंपोजिट विद्यालय सिंगहाचंदा में बच्चों को अनोखा छाता व बल्लू शाह शीर्षक से बनी बाल फिल्म दिखाई गई। यहां 235 छात्रों के मध्य कहानी से संबंधित सवाल पूछे गए। उचित जवाब देने पर साध्वी तिवारी, अंशिका वर्मा व निजामुद्दीन को पुरस्कृत किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक बलवंत सिंह ने अमर उजाला फाउंडेशन के कार्यक्रम की सराहना की। अध्यापक संतोष कुमार, मुकेश जायसवाल, प्रशांत सिंह, अभिषेक सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

तीसरा कार्यक्रम तरबगंज के कंपोजिट विद्यालय ढोढ़ेपुर में आयोजित किया गया। यहां मौजूद 241 छात्र-छात्राओं जैसे को तैसा फिल्म दिखाई गई। सवालों के सटीक जवाब देने पर कक्षा आठ की छात्रा काजल शर्मा, कक्षा सात की सिया मिश्रा व कक्षा चार के अर्पित पांडेय को पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, अध्यापक केदारनाथ, हरिमोहन, राजेश तिवारी, छोटेलाल सहित अन्य ने अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *